thu hi rab hae
Album-Tu Hi Rab Hai
By Yeshua Band
तूही रब है, तूही सब है
तूही कल था तूही अब है
तूही सब से अलग है क्ष२
करते हैं तुझको हम सलाम
सबसे ऊँचा है जो नाम
उसको करते हम प्रणाम
सबसे ऊँचा है जो नाम
येशु नाम -५
bgm
देखे हैं हमने लाखों ऐसे
पर तेरे जैसे कोई नहीं रे
ऐसे वेसे तो है कितने
पर दीवाने हम तो हैं तेरे
तूही है आशा, तूही बरोसा, तूही मेरा बस ही एक खुदा
bgm
आये हैं हम इस शहर में
येशु का नाम उचा उढाने
हम करेंगे बल्ले बल्ले
और बोलेंगे आवाज उठाके
तूही है आशा, तूही बरोसा, तूही मेरा बस ही एक खुदा
बोलो नाम येशु नाम येशु नाम ...............