Wednesday, 10 June 2015

कुछ भी नहीं है :: Album(s) : Khush Khabri | Kuch Bhi Nahin

Artist(s) : Anil Kant Album(s) : Khush Khabri Genre : Gospel

कुछ भी नहीं है, प्यार के बिना
मेरा मसीह है, प्यार का खुदा
ये ज़मीन, यह आसमान
ये बंदगी, यह ज़िंदगी -कुछ भी नहीं
कुछ भी नहीं है प्यार के बिना

प्यार मोहब्बत इश्क़ वफ़ा, नाम है तेरे सभी खुदा
ज़िंदगी में ह्यूम बस प्यार करे, तेरे मिलने का इंतेज़ार करे
हम तेरे बिन कुछ भी नहीं, कुछ भी नहीं हम तेरे बिना
कुछ भी नहीं है….


प्यार कभी जलता नहीं, अपनी बड़ाई करता नहीं
प्यार है धीरज, प्यार है माफी
डरता नहीं बुरा मानता नहीं
सब बातें यह से लेता है, सॅकी बात भी कह देता है
खुश होता है अक्चाई से, डोर रहे बुराई से
प्यार कभी जलता नहीं, अपनी बड़ाई करता नहीं


प्यार है धीरज, प्यार है माफी
डरता नहीं बुरा मानता नहीं
ज्ञान अधूरा, प्यार के बिना
कुछ भी नहीं है….