
Artist(s) : Anil Kant Album(s) : Khush Khabri Genre : Gospel
दिलरुबा, महराबा, हुमनफास, हुमनावा,
दिलकशीन, दिलनशीं, आफ्रीं, यखुदा
दिल दिल दे दिया है -4 मैने तुझको 2
दिल वाला है तू सबसे बड़ा
तेरी अदा है सबसे जुड़ा
यह ज़िंदगी -है रोशनी
यह आशिक़ुए – है बंदगी
तू दे रहा है हर खुशी – 2
हुमको मिली है तेरी वफ़ा -2
जो भी तू चाहे होगा यहाँ
तेरी नज़र डगर -2
तो फिर मुझे है कैसा दर
तुझको सभी की है खबर -2
तेरी नज़र से कुछ ना छुपा – 2
तूने दिखाया है रास्ता
दिलरुबा, महराबा, हुमनफास, हुमनावा,
दिलकशीन, दिलनशीं, आफ्रीं, यखुदा
दिल दिल दे दिया है -4 मैने तुझको 2
दिल वाला है तू सबसे बड़ा
तेरी अदा है सबसे जुड़ा
यह ज़िंदगी -है रोशनी
यह आशिक़ुए – है बंदगी
तू दे रहा है हर खुशी – 2
हुमको मिली है तेरी वफ़ा -2
जो भी तू चाहे होगा यहाँ
तेरी नज़र डगर -2
तो फिर मुझे है कैसा दर
तुझको सभी की है खबर -2
तेरी नज़र से कुछ ना छुपा – 2
तूने दिखाया है रास्ता