
Artist(s) : Anil Kant Album(s) : Khush Khabri Genre : Gospel
चू लिया – 3, हन मुझे चू लिया -3
येशू के नाम ने येशू के प्यार ने
येशू के साथ ने चू लिया
येशू के रूप ने येशू के रंग ने
येशू की बात ने चू लिया
येशू ने चू लिया हन चू लिया
चू लिया – 3….
प्यार है प्यार है -2
वो मेरा प्यार है मेरा क़रार है
मुझको येशू का इंतेज़ार है
वो जल्द आएगा मुझको ले जाएगा
जन्नत में घर मेरा तैयार है
हन मुझको येशू से ही प्यार है
प्यार है प्यार है -2
येशू ही है ज़िंदगी, आओ कर लो बंदगी
वक़्त ना फिर ये आएगा, दर्द दावा हो जाएगा
हो जाएगी देर तो, दोस्त बहुत पछताएगा
येशू ही है ज़िंदगी, आओ कर लो बंदगी – 2
दिल यह मसीह का तलबगार है
चू लिया – 3….
चू लिया – 3, हन मुझे चू लिया -3
येशू के नाम ने येशू के प्यार ने
येशू के साथ ने चू लिया
येशू के रूप ने येशू के रंग ने
येशू की बात ने चू लिया
येशू ने चू लिया हन चू लिया
चू लिया – 3….
प्यार है प्यार है -2
वो मेरा प्यार है मेरा क़रार है
मुझको येशू का इंतेज़ार है
वो जल्द आएगा मुझको ले जाएगा
जन्नत में घर मेरा तैयार है
हन मुझको येशू से ही प्यार है
प्यार है प्यार है -2
येशू ही है ज़िंदगी, आओ कर लो बंदगी
वक़्त ना फिर ये आएगा, दर्द दावा हो जाएगा
हो जाएगी देर तो, दोस्त बहुत पछताएगा
येशू ही है ज़िंदगी, आओ कर लो बंदगी – 2
दिल यह मसीह का तलबगार है
चू लिया – 3….