Wednesday, 10 June 2015

खुदा है मोहब्बत :: Album(s) : Khush Khabri | Khuda Hai Mohabbat

Artist(s) : Anil Kant Album(s) : Khush Khabri Genre : Gospel

खुदा है मोहब्बत, येशू खुदा है
येशू की मोहब्बत, सबसे जुड़ा है

मेरे दोस्तों ने मुझको, इक दिन बुलाया
येशू मसीह का मुझको, किस्सा सुनाया
सुनके वो बातें मेरा सर झुक गया है
खुदा है मोहब्बत…

नयी ज़िंदगी से मूड कर वापस ना जाना
शैतान की बातों में फिर से ना आना
जन्नत का हुंसे खुदा ने, वादा किया है
या खुदा, या खुदा, तू है मेरा मसीहा