
Album : Tera Lahu
By : Gopal Masih
तेरा लहू देता सिफ़ा
तेरा लहू कसहमा
सूली पर तू कुर्बान हुआ
देने मुझे जीवन ने
तूने सहे कितने जखम
तेरी मोहब्बत हैं बया
तूने मेरे रोगो को सहलिया
मेरे गुनाहो के कारण, तू घायल हुवा
तेरे कोडे खाने से, में चंगा हुआ
तूने अपनी जान दे कर मुझे ज़िंदा किया
जीवूनगा मे तेरे लिए ए मेरे मसीहा
सागर से गहरा हे प्यार तेरा
दिल से करू मे इकरार तेरा
तू ही मसीहा स्नसार मेरा
तूही मेरी हैं पनाह, तू मेरा आश्रा
तेरे लहू से मुझे नया जीवन मिला.