
Artist(s) : Anil Kant Album(s) : Khush Khabri Genre : Gospel
तेरी तारीफ में बंदगी के लिए
गाया …. प्रेम गीत -2
तू मेरा प्यार है, तू मेरी आरज़ू
तू मेरा चैन है, तू मेरी जूस्तजू
येशू …… आए मसीह…
तूने मुझको अपना बनाया
तूने मुझको जीना सिखाया -2
ऐसी ही रहूंगी मैं हरदम
जैसा तूने मिझको बनाया
मैं जहाँ भी रहूं, बस तेरी याद में
मेरा मॅन तो सदा तेरी फरियाद माइयन
येशू ……… आए मसीह
दिल ये चाहे गाती रहूं मैं
गीतों के फूल सजाती राहू मैं
तेरे ही सुर में, तेरी ले में
दुनिया को अपना बनती रहूं मैं
इस जहाँ में सदा, तेरा नाम रहे
हर नज़र देखे हर ज़ुबान ये कहे
येशू….. आए मसीह