Wednesday, 10 June 2015

ओ मेरे खुदा | खुश खबरी | अनिल कांत :: O Mere Khuda


Artist(s) : Anil Kant Album(s) : Khush Khabri Genre : Gospel

ओ मेरे खुदा -2
मैने सदा तेरा नाम लिया
मैने जो भी माँगा तूने मुझको दिया
ओ मेरे खुदा…

ना आसमान माँगा हुँने
और ना ज़मीन माँगी हुँने
ना चाँद तारे सितारे माँगे थे
और ना हवा माँगी हुँने
बिना माँगे ही तूने सब कुछ दिया
ओ मेरे खुदा…

एक फूल खिला गुलशन में
एक आस बँधी है जीवन में
तेरे आने से आई येशू
आबाद हुआ है आँगन ये
तू नहीं था जीवन में कुछ भी ना था
ओ मेरे खुदा…

बस एक दुआ माँगे मिलके
हम तेरे दर पे आई मलिक
हम फूल है जीतने गुलशन के
हर मौसम में महके मिलके
महका ना जो फूल तो वो फूल ही क्या
ओ मेरे खुदा…