Wednesday, 10 June 2015

आज का यह दिन | खुश खबरी | अनिल कांत :: Aaj Ka Yeh Din

Aaj Ka Yeh Din | ALBUM : Khush Khabri | Anil Kant

आज का ये दिन शुभ दिन है
आज की ये रात शुभ रात
आओ हम करे प्यार से शुरू
प्यार के मसीहा की बात

तेरे लिए मेरे लिए
आया हा वो सबके लिए – 2
ऐसा प्यार देखा ना कभी
ऐसा प्यार पाया ना कभी
प्यार में उसके गैरों ने भी अपनापन पाया
मेरा हर दिन नया दिन है
मेरी हर रात नयी रात है ,
आओ…….

उसकी हर बात है मेरा जोनूं
वो दिन रात है मेरा सुकून
प्यार मसीह का मेरी हिम्मत प्यार मेरा साया
हर कदम -2 वो है मेरे संग
हर जगह मसीह है मेरे साथ
आओ हम ………..