Above all powers English Version | सब समर्थ से उपर | Sab samarth se upar
Top Christian Songs 2018
सब समर्थ से उपर
सब समर्थ से उपर राजाधिरज
सारी श्रीस्टी के उपर सिरजनहार
सारे ज्ञान से उपर है तेरा ज्ञान
था सृिस्टी से पहेले विधयमान
सब राज्यों के उपर, तेरा ताकतों ताज
ख़यालों से उपर, अजूबों के पर
ख़ज़ाओं से बढ़कर है तू मूल्यवान
तेरी योग्यता है बेबयान.
------चोरुस--------
क्रूवसित हुआ, काबरा में गया
जान देने तू जिया, निन्दिट त्यागा हुआ
एक फूल समान, कुचला गया
यह साब सहा,
मुझे करके याद
अद्भुत है प्यार.