Hindi Christian Devotional Song
Album: Pyaar Ka Sagar
Singer: Pr Anthony Raj
Album: Pyaar Ka Sagar
Singer: Pr Anthony Raj
Rahon maen kaante
राहों में कांटे अगर हो
राहों में कांटे अगर हो
रुकना नहीं चलते जाना
ईशु तेरे साथ हैं
, ये तू विश्वास
करना
संसार के अंत तक , वह तेरे साथ है
राहों में कांटे अगर हो
रुकना नहीं चलते जाना
ईशु तेरे साथ है
, ये तू विश्वास करना
संसार के अंत तक , वह तेरे साथ है
आंधी आने दो
, या आने दो तूफ़ान -2
वो नैय्या क्या डूबेगी जिस में है येसु महान
राहों में कांटे अगर हो
रुकना नहीं चलते जाना
ईशु तेरे साथ है
, ये तू विश्वास करना
संसार के अंत तक , वह तेरे साथ है
दुःख से भरी है ज़िन्दगी
, मुसीबत भरे रास्तें हैं -2
दुःख दूर हो जाएंगे तेरे
.अगर तू येसु के साथ है
राहों में कांटे अगर हो
रुकना नहीं चलते जाना
ईशु तेरे साथ है
, ये तू विश्वास करना
संसार के अंत तक
, वह तेरे साथ है
अगर मौत का दर सताए तुझे
, सूली पैर तू गौर कर -2
ईशु ने मौत ओके जीत लिया है उस पर तू विश्वास कर
राहों में कांटे अगर हो
रुकना नहीं
चलते जाना
ईशु तेरे साथ है
, ये तू विश्वास करना
संसार के अंत तक , वह तेरे साथ है
राहों में कांटे अगर हो
रुकना नहीं चलते
जाना
येसु तेरे साथ है
, ये तू विश्वास करना
संसार के अंत तक , वह तेरे साथ है