Aradhana Karun
Sheldon Bangera
(Light Of The World | Hindi Christian Song)
jag jyothi thu
जग ज्योति तू उतरा अन्धकार में
तूने मेरी आँखें खोल दी
ख़ूबसूरती ,
तुझ e चाहूँ पुरे दिल से
आशा जीवन तेरे संग
की
आराधना करूँ
सर को मैं झुकाऊँ
येशु सिर्फ तू है मेरा खुदा
तू है अति सुन्दर
तू है अति योग्य
तू है अति अध्भुत मुजको
राजा अनंत तू सब से है ऊँचा
महिमा में विराजमान
नम्र होकर आया
जिस संसार को बनाया उसमे
प्रेम के खातिर हुआ गरीब
आराधना करूँ
सर को मैं झुकाऊँ
येशु सिर्फ तू है मेरा खुदा
तू है अति सुन्दर
तू है अति योग्य
तू है अति अध्भुत मुजको
मैं कभी न जानूँ दाम मेरे
पाप सूली पर चढाने के
आराधना करूँ
सर को मैं झुकाऊँ
येशु सिर्फ तू है मेरा खुदा
तू है अति सुन्दर
तू है अति योग्य
तू है अति अध्भुत
मुजको