Thursday, 11 June 2015

खुल जाएँगी :: Bhajan | Khul jayengi

खुल जाएँगी कितबे जब भी हिसाब होगा     
इंसाफ़ का तराजू येशू के हाथ होगा
खुल जाएँगी कितबे.... 

जो भी तू कर रहा है येशू वो देखता है (2)
हर पल जो तुझको देता (2) देना हिसाब होगा
इंसाफ़ का तराजू येशू के हाथ होगा
खुल जाएँगी कितबे....

आजा अभी भी मुड़कर येशू बुला रहा है (2)
वरना तू याद करले तेरा ही नाश होगा
इंसाफ़ का तराजू येशू के हाथ होगा
खुल जाएँगी कितबे.... 

कदमो मे उसके रोल तौबा गुनाह से करले (2)
फिडिया मसीह ने किया (2) माफी तू आज ले ले 
इंसाफ़ का तराजू येशू के हाथ होगा
खुल जाएँगी कितबे....